श्री श्याम जी मन्दिर मनौना धाम , एक ऐसा धाम जिसने सूक्ष्म समय मे देश दुनिया को अपनी आभा से सुशोभित किया है, कहते हैं कि इस संसार के निर्माण से लेकर वर्तमान समय तक संयोगों का महत्वपूर्ण स्थान रहा है, जिनका जवाब विज्ञान भी नही ढूंढ पाया है, और ढूंढ भी नही पायेगा, क्योंकि जब सब कुछ परमात्मा की इच्छानुसार होता है तो अतिश्योक्ति और किंतु परंतु का कोई स्थान नही होता है, मनौना धाम के इतिहास में जाने से पहले हम पहले मनौना गांव के इतिहास में जाते हैं, भारत देश ऋषी मुनियों की भूमि है और पुरातन समय मे उनके द्वारा हज़ारों वर्ष की तपस्या से आज का भारत विश्व मे अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है,
श्री श्याम जी मन्दिर मनौना धाम